सर दर्द का घरेलु इलाज (Home remedies for headache)
सर दर्द का घरेलु इलाज (Home remedies for headache) सर दर्द क्या है सर दर्द, अगर ये बीमारी किसी को हो जाय तो वो सो नहीं पाता कोई काम नहीं कर पाता और मन छेड़ छिड़ा हो जाता है। मन अशांत हो जाता है।सर में तो ऐसा लगता है जैसे कोई ने बजन लाद दिया हो।ये जो सर दर्द है हल्के से सुरू होता है बाद में बहुत तेज दर्द देने लगता है। कभी कभी तो ऐसा लगता है कहीं सर ना फाँट जाए, कुछ मेडिसिन खाने के बाद भी ये कभी कभी ठीक नहीं होता है। बहुत से लोग तो नियमित सर दर्द को अपने जीवन की सच्चाई ही समझ लेते हैं, परंतु इस समस्या का इलाज ध्यान, योग, है। इसे आप डेली आपने रूटीन में सामिल कीजिए सर दर्द क्यों होता है सर दर्द इन्ह बजह से होता है, अधिक तीव्र ध्वनि वाले इलाक़ों में जहां पे ध्वनि बॉक्स बज रहे हों, इलेक्ट्रॉनिक चीजों का ज्यादा उपयोग करना, पानी कम मात्रा में पीना, कभी-कभी ऑफिस में ज्यादा काम करना, और अपर्याप्त नींद लेना, कभी-कभी अधिक सोचने से भी दर्द उत्पन्न हो जाता है। 1. कम नींद लेना आज कल लोग रात को लंबे समय तक काम करते रहना, रात भर मोबाइल फोन को चलाते रहना, टीवी व इन्टरनेट की लत लगन...