सर दर्द का घरेलु इलाज (Home remedies for headache)
सर दर्द का घरेलु इलाज (Home remedies for headache)
सर दर्द क्या है
सर दर्द, अगर ये बीमारी किसी को हो जाय तो वो सो नहीं पाता कोई काम नहीं कर पाता और मन छेड़ छिड़ा हो जाता है। मन अशांत हो जाता है।सर में तो ऐसा लगता है जैसे कोई ने बजन लाद दिया हो।ये जो सर दर्द है हल्के से सुरू होता है बाद में बहुत तेज दर्द देने लगता है। कभी कभी तो ऐसा लगता है कहीं सर ना फाँट जाए, कुछ मेडिसिन खाने के बाद भी ये कभी कभी ठीक नहीं होता है। बहुत से लोग तो नियमित सर दर्द को अपने जीवन की सच्चाई ही समझ लेते हैं, परंतु इस समस्या का इलाज ध्यान, योग, है। इसे आप डेली आपने रूटीन में सामिल कीजिए
सर दर्द क्यों होता है
1. कम नींद लेना
2. मोबाइल फोन, लैपटॉप का ज्यादा उपयोग
आप देखते हैं कि कभी-कभी ज्यादा मोबाइल फोन चलाते रहने से सर दर्द स्टार्ट हो जाता है या सर भारी भारी सा लगने लगता है, और यही लैपटॉप को भी चलाने से होता है, ये इसलिए होता क्योंकि आप अपनी आँख को ज्यादा रेस्ट नहीं देते, तो सर दर्द ना दे इसके लिए आप डेली कम से कम 7-8 घंटे सोये, और आपनी आँख को रेस्ट दे।
3. प्रेग्नेंसी के समय सर दर्द
प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं को सर दर्द आना आम बात है, ऐसे समय में हॉर्मोन का शरीर में बदलाव और तनाव होने के कारण दर्द महसूस होता है, लेकिन तोभी आप डॉक्टर से संपर्क जरूर करें, दर्द को दूर करने के लिए, दर्द को दूर करने के लिए मेडिसिन का उपयोग नुकसानदायक हो सकता है। इसके बजाय कुछ घरेलु उपाय जैसे बर्फ का सेक या थेरेपी की मदद ली जा सकती है। इलाज सिर्फ डॉक्टर से ही करवाएं, उन्हीं के अनुसार मेडिसिन भी ले।
4. टेंशन
टेंशन होना आज कल आम बात हो गये हैं, किसी को काम की टेंशन तो किसी घर की टेंशन, तो किसी को जॉब की टेंशन, इसके बजह से सर बहुत भारी भारी सा लगने लगता है, इसके बजह से सर में दर्द उठने लगता है, यह सर दर्द आना आम बात है इसका कोई लक्षण नहीं होते और इसका पूरी तरह इलाज करा जा सकता हैं।
5. BP
रक्त के प्रेशर बढ़ने के कारण सर दर्द होना, BP बढ़ने के कारण अगर brain मे रक्तस्रावी हुआ तो गंभीर सर दर्द होता है।
सर दर्द का घरेलू इलाज
कई लोग आम तोर पर सर दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय को अपनाते हैं। इनमे ज्यादा तर चीजे घर पर ही मिल जाती हैं, इनमे से कुछ चीजों का सर के दर्द के लिए भी स्तेमाल करते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।
1. तुलसी के उपयोग से सर दर्द गायब
2. Ginger उपयोग से सर दर्द मे राहत
सर दर्द से राहत पाने के लिए Ginger और नींबु के जूस को एक साथ बराबर मात्रा में मिला ले, इस मिश्रण को सुबह, शाम और रात को पीए यह दवा की तरह काम करता हैं। ये भी उपाय सर दर्द में आराम देगा।
Comments
Post a Comment